Latest News

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के बावजूद उद्धव ठाकरे सरकार लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदी 31 मई तक बढ़ाने की तैयारी में हैं। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तकरीबन सभी मंत्रियों ने इसकी अवधि बढ़ाने का समर्थन किया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अंतिम निर्णय लेंगे। महाराष्ट्र में 15 मई तक लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदी लागू की गई है। राजेश टोपे ने कहा कि सूबे में लॉकडाउन की तरह कड़े प्रतिबंधों का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफलता मिली है। लेकिन अब भी राज्य में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं, इसलिए कैबिनेट की बैठक में अधिकांश मंत्रियों ने 15 मई के बाद 31 मई तक कड़े प्रतिबंधों को कायम रखने का विचार व्यक्त किया है।

टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख के करीब पहुंच गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे इसमें कमी आ रही है। वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमण की जो दर है उसमें महाराष्ट्र की दर सबसे कम है। यही वजह है कि संक्रमण के मामले में 36 राज्यों में महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर आ गया है। टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के अलावा ब्लैंक फंगस से निपटने की बड़ी चुनौती है। क्योंकि यह दुर्लभ किस्म का गंभीर फंगस संक्रमण है। इसलिए भी 31 मई तक कड़ी पाबंदी की अवधि बढ़ाने पर विचार किया गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement