Latest News

पालघर : शिवसेना के पालघर लोकसभा सह - समन्यवक केदार काले ने महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र टोपे से पालघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कोरोना प्रतिबन्धक वैक्सीन का कोटा बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय जनप्रतिनिधि काले ने कोरोना वैक्सीन का कोटा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पालघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आदिवासी , मछुआरे , किसान , मजदूर और गरीब जनता रहती है । 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले करीब छह लाख से ज्यादा लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। उनमें से मात्र एक लाख तीस हजार लोगों को कोरोना टीका लगाया जा सका है यानी पालघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले चार लाख सत्तर हजार से ज्यादा लोगों को अभी कोरोना का टीका लगाया जाना बाकी है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement