Latest News

मुंबई : मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अपने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में जिस तरह से ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ अभियान कर रही है उससे लगता है कि मुंबई शहर सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लाई का केंद्र है। इसी तरह मुंबई एनसीबी और गोवा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर नॉर्थ गोवा अरम्बोल बीच के नेगी कैफे पर रेड किया और वहां से विभिन्न प्रकार के ड्रग्स की कमर्शियल क्वांटिटी जब्त की है। जिनमे एम्फेटामाइन एल.एस. डी. के 15 ब्लॉट. कोकीन, एमडी, हेरोइन, एसटीसी और एम.डी.एम. ए ड्रग्स शामिल है। 

एनसीबी के अनुसार, जांच में सामने आया कि इस ड्रग्स सिंडिकेट का मुख्य सरगना नाइजीरियन मूल का निवासी मुस्तफा उर्फ टाइगर इसे ऑपरेट करता था जो नार्थ गोवा में ड्रग्स का सबसे बड़ा सप्लायर है। कैफे का मालिक रणवीर सिंह है। पुलिस के मुताबिक मुस्तफा और रणवीर सिंह दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे और मुस्तफा नेगी कैफे से अपना ड्रग का कारोबार चला रहा था। एनसीबी ने फिलहाल रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन फरार मुस्तफा की तलाश में एनसीबी जगह-जगह छापेमारी कर रही है। 

इसी तरह एनसीबी ने गुप्त सूचना पर मुंबई के अंधेरी इलाके के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स से इरफान अंसारी नाम के ड्रग्स सप्लायर को पकड़ा है। जिसके पास से भारी मात्रा में एमडीएमए और एस्टेसी के 56 टेबलेट बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार इस ड्रग्स की कीमत लाखों में है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement