आंखों को छलावा है, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और दिशा पाटनी का किसिंग सीन, भाईजान ने खोली पोल
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो कि ऑनस्क्रीन किसिंग करना पसंद नहीं करते हैं। सलमान खान ने आज तक भी कैमरे के आगे अपनी को स्टार को किस नहीं किया है। अपनी फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’में सलमान खान ने पहली बार दिशा पाटनी को किस किया है।
सलमान खान के इस किसिंग सीन को देखकर फैंस तो ताज्जुब में ही पड़ गए थे। सोशल मीडिया पर सलमान खान के किसिंग सीन ने हंगामा मचा दिया था। इसी बीच खुद सलमान खान ने इस किसिंग सीन की सच्चाई बता दी है। कुछ समय पहले ही फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ की मेकिंग का एक वीडियो रिलीज किया गया है।
इस वीडियो में सलमान खान बताते नजर आ रहे हैं कि उनका ये सीन आंखों का एक छलावा है। इस वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, इस फिल्म में मेरा एक किसिंग सीन है। मैंने ये किसिंग सीन दिशा पाटनी के साथ नहीं किया है। मैंने तो टेप को किस किया था। सलमान खान के इस बयान से साफ है कि उन्होंने किस किया तो है लेकिन दिशा पाटनी को नहीं...।