Latest News

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 2428 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट @appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 26 मई, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के  लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन को अच्छ तरह से पढ़ने के बाद आवेदन करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

 महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जीडीएस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। वहीं एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट दी जाएगी। वहीं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं होगी। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करनी होगी। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement