कल्याण- डोंबिवली शहर में श्मशान भूमि में नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाने का निर्देश
कल्याण : कल्याण- डोंबिवली शहर में छह गैस शव दाहिनी के अलावा 17 अन्य श्मशान भूमि में लकड़ी पर दाह संस्कार की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय मनपा प्रशासन ने किया है। बतादें कि कल्याण और डोंबिवली में कुल 62 श्मशानभूमि है जिनमें आधे से अधिक श्मशान भूमि की हालत जर्जर हो चुकी है। कल्याण और डोंबिवली में महज छह जगहों पर ही बिजली और गैस शवदाहिनी की व्यवस्था है,जहां कोविड मरीजों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कल्याण में श्मशान भूमि की हालत खराब होने की वजह से कोरोना से मृत शवों को जलाने के लिए घण्टों इंतजार करना पड़ रहा है। यह मामला सज्ञान में आने के बाद केडीएमसी कमिश्नर डा.विजय सूर्यवंशी ने तत्काल 6 शव दाहनियों के अलावा 17 अन्य श्मशान भूमि में नि:शुल्क लकड़ी आदि उपलब्ध करने का निर्देश जारी किया,ताकि कोरोना से मृत शवों का समय पर अंतिम संस्कार हो सके।