Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र कैबिनेट ने कड़ा लॉकडाउन लगाए जाने के फैसली की हिमायत की है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस सिलसिले में बुधवार को एलान कर सकते हैं. यह जानकारी मुंबई में एक सीनियर वज़ीर ने दी. मंत्रिमंडल की बैठक से निकल कर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले दो हफ्ते से कोरोना वायरस के मामले रोजाना 50 हजार से ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन लोग आमद व रफ्त और भीड़ इकट्ठा करने पर लगी पाबंदियों की खिलाफवरजी कर रहे हैं. 

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे इस बारे में बताया कि बगैर वजह किसी को घर से बहर निकलने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. रास्तों चलने वालों से वजह पूछी जाएगी. बताया जा रहा है कि ये लॉकडाउन 15 दिनों के लिए लग सकता है. उसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों के पेश-ए-नज़र महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट 10वीं की परीक्षा कैंसल करने का फैसला किया है. अब 10वीं के तमाम बच्चों को प्रोमोट किया जाएगा, इसके लिए इंटरनल एसेसमेंट किया जाएगा, जबकि 12वीं की परीक्षा हालात सुधरने के बाद कराई जाएगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement