प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर उद्धव के मंत्री का तंज, महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन?
महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे देशवासियों को संबोधित किया. पीएम का देश के नाम संबोधन के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने तंज कसा है और कहा है कि पीएम ने कहा है कि लॉकडाउन राज्यों के लिए अंतिम विकल्प होना चाहिए. लेकिन देश की अलग-अलग अदालतों ने लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. मलिक ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि प्रवासी श्रमिकों, गरीबों, छोटे व्यापारियों के लिए पीएम की ओर से एक राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगने की संभावना तेज हो गई है. इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा हो सकती है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में तय हुआ की लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा. ऐसे में आज (बुधवार) रात आठ बजे से कड़े तरीके से लॉकडाउन लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा सीएम जल्द कर सकते हैं. अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद अब महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं.