मुंबई लोकल में अगले 15 दिन सिर्फ ऐसे लोग ही कर सकेंगे सफर
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य में कल यानी बुधवार रात 8 बजे से कई कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. ये प्रतिबंध लॉकडाउन सरीखे हैं. वैसे सीएम ने कहा कि वह राज्य में लॉकडाउन की घोषणा नहीं कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि इन कड़े प्रतिबंधों को दौरान पूरे राज्य में धारा 144 लागू होगी और लोगों के बाहर निकलने की मनाही होगी. उन्होंने कहा कि इन प्रतिबंधों के दौरान हालांकि मुंबई लोकल ट्रेन की सेवाएं चलती रहेंगी लेकिन उनमें केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सफर कर पाएंगे. इसी तरह मुंबई में बसें भी चलेंगी. ऑटो-टैक्सी भी चलेंगे लेकिन ये सभी सेवाएं केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए होगी.
आज शाम साढ़े आठ बजे राज्य की जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें ये फैसला भारी मन से लेना पड़ा रहा है. वह समझते हैं कि लोगों की रोजी-रोटी जरूरी है लेकिन इस वक्त जान बचाना जरूरी है. इसके साथ ही सीएम ने इन प्रतिबंधों के दौरान प्रभावित होने वाले निम्न तबके को लोगों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने पीएम मोदी से भी राज्य में ऑक्सीजन की सप्लाई और अन्य जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की अपील की.