Latest News

   मुंबई में अंधेरी, गोरेगांव, कांदिवली, घाटकोपर, बांद्रा, मुलुंड और मलाड कोरोना के सात हॉटस्पॉट (hotspot) सामने आए हैं। इस इलाकों में मरीजों की संख्या तीन दिनों में एक से दो हजार हो गई है। इन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज हैं। रोगियों की बढ़ती संख्या के कारण रोगी की अवधि दोगुनी हो गई है। चेंबूर, कांदिवली, बांद्रा और अंधेरी में मरीजों की सबसे कम अवधि सिर्फ 32 दिनों की है। मुंबई मैं बिल्डिंगों में सबसे ज्यादा मरीज और झोपड़पट्टी इलाकों में कम मरीज मिल रहे हैं

सबसे ज्यादा मरीजों वाला इलाका

अंधेरी (डब्ल्यू) - 2253

कांदिवली - 2010

गोरेगांव - 1605

बांद्रा - 1333

घाटकोपर - 1536

मलाड - 1750

मुलुंड - 1379

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement