जोगेश्वरी के मिल्लत हॉस्पिटल में वैक्सीन की कमी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया उन्हें भी नहीं लगी
जोगेश्वरी के मिल्लत हॉस्पिटल में वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है इस बारे में मी माझी मुंबई के संवाददाता ने पूछने की कोशिश की तो वहां खड़े वार्ड बॉय और कुछ लोगों ने झगड़ा करने लगे और वीडियो ना करने की नसीहत देने लगे फिर बीच-बचाव करते वहां डॉक्टर तारीख ने कहा कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है/. लेकिन आरोग्य पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है 70 लोगों को रजिस्ट्रेशन किया जाता है मगर मिल्लत हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन नहीं है ?? तो जो रजिस्ट्रेशन हुई वैक्सीन कहां गई इसका जवाब डॉक्टर तारीख के पास नहीं था क्या वैक्सीन की कालाबाजारी हो रही है डॉक्टर तारिक कहते हैं कि हमने वैक्सीन का आर्डर किया है लेकिन अभी तक वैक्सीन आई नहीं जहां तक मुझे लगता है उतनी ही वैक्सीन दी जाती है जितना रजिस्ट्रेशन आरोग्य ऐप लेती है वहां खड़े सभी लोगों का शक इस पर जरूर जाता है क्या मिल्लत हॉस्पिटल वैक्सीन की हेराफेरी कर रही है