Latest News

भिवंडी : भिवंडी महानगरपालिका स्थायी समिति सभापति पद हेतु आगामी 7 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए शिवसेना के संजय म्हात्रे का मात्र एक उम्मीदवार का आज नामांकन दाखिल हुआ है परिणामस्वरूप इनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा ही केवल बाकी रह गई है।उल्लेखनीय है कि भिवंडी कोणार्क विकास आघाडी, भाजपा, कांग्रेस के बागियों के सहयोग से सत्ता पर विराजमान है परंतु सत्ता पक्ष के विरोधी कांग्रेस, शिवसेना इन दोनों पक्ष को पुन: एक बार आर्थिक सत्ता प्राप्त हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सितंबर 2020 में स्थायी समिति सभापति की मुदत समाप्त होने के बाद लगभग 6 महीने तक यह चुनाव अधर में पडा था। जिसकारण स्थायी समिति की सभा नहीं हो रही थी इसलिए आयुक्त ने शीध्र रूप से अर्थसंकल्प महासभा आयोजित किया था ।तथा नगरसेवक अरुण राऊत ने स्थायी समिति सभापति चुनाव नहीं कराने के लिए उच्च न्यायालय मेें याचिका दाखिल करने की चेतावनी दी थी । 

स्थायी समीति में कुल 16 सदस्य हैं जिसमें कांग्रेस - 8,शिवसेना -2, भाजप - 4, कोणार्क विकास आघाडी -2 इस प्रकार पक्ष के सदस्य हैं और कांग्रेस शिवसेना सार्वजनिक चुनाव के समय एकत्रित होने से इनका वर्चस्व स्थायी समिति पर शुरूआती समय से ही बरकरार है । शिवसेना के संजय म्हात्रे ने दो उम्मीदवारी आवेदन दाखिल किया है जिसपर कांग्रेस व बागी कांग्रेस गट के नगरसेवक सूचक व अनुमोदक के रूप में हस्ताक्षर किया है ।इसी दरम्यान आगामी बुधवार 7 अप्रैल को सबह 12 बजे स्थायी समिति पद हेतु चुनाव होने वाला है ,जिसमें औपचारिक घोषणा होने वाली है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement