Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार से लेकर आम लोग सभी हलकान हैं। इसी कड़ी में बॉम्बे बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को पत्र लिख कर उनसे सभी कामकाज और सुनवाई को ऑनलाइन पद्धति से पूरा किये जाने की अपील की है। बार एसोसिएशन की मांग पर मंगलवार को इस बाबत बैठक भी हुई। यही नहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण नागपुर और औरंगाबाद खंडपीठ का कामकाज फिलहाल ऑनलाइन ही शुरू है। बताया जा रहा है कि एसोसिएशन ने अपने पत्र में सुनवाई के दौरान या फिर अन्य कामकाज के दौरान कोर्ट में होने वाली भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए कोर्ट का कामकाज प्रत्यक्ष तौर की बजाय वर्चुअल तरीके से किये जाने की मांग की है। गौरतलब है कि, पिछले साल कोरोना के कारण ही कोर्ट के सारे काम और सुनवाई 1 दिसंबर से शुरू किया गया है जबकि मुंबई के बाहर के वकील और मुवक्किलों के मामले की सुनवाई ऑनलाइन तरीके से की जाती है। कोरोना के चलते न्यायालयों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया है। जिसके मुताबिक कनिष्ठ न्यायालयों के कामकाज सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक किया जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement