Latest News

कल्याण : कल्याण डोंबिवली के डम्पिंग ग्राऊंड के कचरे में डीजल भरी हुई बोतल मिलने से परिसर में खलबली मच गई हैं और यह बोतल डंपिंग ग्राउंड के कचरे में आग के उद्देश्य से रखी गई होगी ऐसा आशंका व्यक्त की जा रही हैं, मनपा प्रशासन और स्थानीय पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई हैं। कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के कल्याण पश्चिम आधारवाडी स्थित डम्पिंग ग्राऊंड के कचरे में बार-बार आग लगने की घटना घटती रहती हैं,कुछ दिन पूर्व भी डम्पिंग ग्राऊंड के कचरे में भीषण आग लग गई थी जिसे बुझाने में दमकल विभाग को नाको चने चबाने पड़े थे,दूसरे दिन तक कूलिंग का काम दमकल विभाग के कर्मचारी कर रहे थे, आगे आग नहीं लगे इसके लिए अग्निशमन दल के जवानों द्वारा डंपिंग स्थित कचरे में पानी का छिड़काव किया जाने लगा और पानी के छिड़काव के समय ही अग्निशमन दल के जवानों को कचरे में 5 से 6 डीजल से भरी हुई बोतल मिली। इसकी जानकारी जवानों द्वारा मनपा घनकचरा विभाग को दे दी गई है, जिससे मनपा प्रशासन के साथ ही आसपास परिसर में खलबली मच गई हैं। कल्याण डोंबिवली महानगर के घनकचरा विभाग के उपायुक्त रामदास कोकरे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए किस उद्देश्य से डीजल भरी बोतल रखी गई इसका पता लगाकर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की बात कही हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement