पालघर : अवैध रूप से डीजल बेच रहे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पालघर : जिला क्राइम ब्रांच की बोईसर यूनिट ने एक ऐसे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है जो मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर अवैध रूप से आयशर टेम्पो से डीजल बेच रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस अवैध कारोबारी से कुल 7 लाख 45 हजार रुपये का माल जब्त किया । इसमें टेम्पो के साथ 2,500 लीटर डीजल भी शामिल है, जिसकी कीमत 2 लाख 17,000 रुपये है। पुलिस प्रवक्ता सचिन नावड़कर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अच्छाड गांव के करीब मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक आयशर टेम्पो से बिना लाइसेंस के डीजल बेचा जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर 25 मार्च की रात लगभग 3:45 बजे एक टेम्पो को रोक कर जब जांच की गई, तो उसमें 2000 लीटर की क्षमता वाले 3 प्लास्टिक टैंक और लगभग 2,500 लीटर डीजल के साथ-साथ दर मीटर और डीजल भरने के लिए उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री पाई गई। आरोपी के पास डीजल बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था, पुलिस ने टेंपो, डीजल और अन्य सामग्रियों सहित 7 लाख 45 हजार रुपये का सामान जब्त किया है। मामले में 39 वर्षीय आरोपी पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।