दहिसर : जैन मंदिर चोरी प्रकरण, दो नेपाली चौकीदार गिरफ्तार
मुंबई : दहिसर पुलिस ने पुणे के दो नेपाली चौकीदारों को दहिसर में एक जैन मंदिर से मूर्तियों, मुकुट, सोने और चांदी के सिक्के और नकदी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की सभी चीजें जब्त कर ली गई हैं। ब्लू वेल बिल्डिंग, आनंद नगर, सी. एस. रोड, दहिसर (पू.) स्थित जैन मंदिर से गुरूवार को चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी। मंदिर से 7 किलो वजन की तीन मूर्ति व चांदी के मुकुट और सोने-चांदी के सिक्के समेत नकदी कुल 4 लाख 33 हजार की चोरी की शिकायत दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज थी। वरिष्ठों के आदेश पर इस संवेदनशील मामले की तत्काल जांच शुरू की गई। संदिग्धों की पहचान मंदिर के चौकीदार पूरन खड़क रुईके (28) और पदम भीमबहादुर थापा (30) के रूप में की गई। इसके अनुसार पुलिस टीम पुणे गई और शिकायत दर्ज करने के सात घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटिल, पुलिस निरीक्षक सुरेश रोकड़े ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में अथक प्रयास किया