महाराष्ट्र में मास्क नहीं पहनने पर रोका तो महिला ने बीएमसी मार्शल की कर दी पिटाई
मुंबई : महाराष्ट्र में एक ओर जहां कोरोना के नए मामले हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही भी सामने आने लगी है. महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है. कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए जगह-जगह पर बीएमसी ने मार्शल तक तैनात किए हैं. लेकिन अब इन्हीं मार्शल से मारपीट का मामला सामने आने लगा है.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मास्क न पहनने पर जब मार्शल ने एक महिला को रोका तो उसने मार्शल पर लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मुंबई के कांदिवाली का है. बात दें कि बिना मास्क पहने ऑटो में बैठने जा रही महिला को जब मार्शल ने रोका तो महिला ने उसके साथ बदसलूकी की. बीच सड़क पर महिला ने मार्शल को थप्पड़ भी मारा.
महिला का कहना था कि उसे रोकने की उसने हिम्मत कैसे की? उसे छूने की मार्शल ने हिम्मत कैसे की? बता दें कि मुंबई में मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 25,681 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले साल इस महामारी के शुरू होने के बाद एक दिन में सामने आये मामलों की यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24,22,021 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि महामारी से 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 53,208 हो गई है. महाराष्ट्र में गुरुवार को 25,833 मामले सामने आये थे और प्रतिदिन सामने आए मामलों का एक नया रिकॉर्ड बना था. मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,897 पर पहुंच गई.