महाराष्ट्र में बनेगी विश्व की पहली ब्रॉडगेज सेमी हाई स्पीड रेल लाइन
मुंबई : पुणे से नासिक के बीच महाविकास आघाड़ी सरकार ने कल के बजट में सेमी हाई स्पीड रेल परियोजना को मान्यता दी है। इस मार्ग पर २०० किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन फर्राटा भरेगी। ये रेल लाइन विश्व सहित महाराष्ट्र की पहली ब्रॉडगेज रेल लाइन होगी। २३५ किमी लंबे इस मार्ग पर तेज रफ्तार से ट्रेन चलाने की योजना को अमल में लाने के लिए राज्य सरकार ने १६ हजार ३९ करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान बजट में किया है।
बता दें कि बहुप्रतीक्षित पुणे-नासिक सेमी हाई स्पीड रेल लाइन के कारण २ शहरों की यात्रा और माल ढुलाई के समय की काफी बचत होगा। प्रस्तावित रेल मार्ग का सफर ६ घंटे से घटकर महज १ घंटे ४५ मिनट में तय कर पाना संभव होगा। इसी तरह मुंबई-पुणे-नासिक शहर के त्रिकोणीय कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के ये शहर देश के आर्थिक केंद्र भी बन जाएंगे। इससे पहले पुणे-नासिक के बीच सेमी हाई स्पीड ब्रॉडगेज डबल रेल लाइन का निर्माण करने के लिए एमआरआईडीसी को जून २०२० में रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी थी।
एमआरआईडीसी के व्यवस्थापकीय संचालक राजेश कुमार जयसवाल ने बताया कि यह परियोजना महाराष्ट्र में नई रेल लाइन का जाल बिछाने के लिए आदर्श साबित होगी। यह परियोजना एकमात्र भारत और विश्व की पहली ब्रॉड गेज सेमी हाई स्पीड रेल लाइन परियोजना होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की रचना कुछ इस प्रकार से की गई है कि माल व यातायात सहित हाई स्पीड गाड़ी इस मार्ग पर चलाई जा सकती है।