Latest News

मुंबई: देश में भले ही कोरोना संक्रमण काबू में हो लेकिन महाराष्‍ट्र में हालात बिगड़ रहे हैं। यहां पिछले सप्‍ताह राज्‍य सरकार ने हिंगोली में लॉकडाउन घोषित किया था तो पुणे में अगले 10 दिनों तक स्‍कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे। आज ताजा खबर यह सामने आई है कि बृहन्मुंबई नगर निगम के एक परिपत्र में कहा गया है कि ब्राजील से आने वाले यात्रियों को 7-दिवसीय संस्थागत (होटल) क्‍वारंटाइन से गुजरना होगा, भले ही वे पूर्व-बोर्डिंग COVID नकारात्मक प्रमाण पत्र के अधिकारी हों।

महारास्ट्र से संबंधित यात्रियों पर लागू करने के लिए नियम जारी कर दिए गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में मंगलवार को 7,85,220 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 21 करोड़ 84 लाख तीन हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement