Latest News

मुंबई: बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सदन की शुरुआत से पहले ही विपक्षी दल बीजेपी ने विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठकर हंगामा किया और बिजली के बढ़े हुए बिल को कम किए जाने की मांग की। साथ ही बीजेपी ने कहा कि किसी भी किसान की या फिर बिजली उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन को काटा ना जाए।

इस बात को लेकर विधान भवन में काफी हंगामा हुआ। फिलहाल राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह भरोसा दिलाया है कि जब तक बिजली के बिल पर चर्चा नहीं होती और इस पर कोई फैसला नहीं लिया जाता। तब तक किसानों और उपभोक्ताओं की बिजली के कनेक्शन को नहीं काटा जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement