टीकाकरण का दूसरा फेज शुरू, बुजुर्गों में भारी उत्साह के चलते कोविड सेंटर्स में भीड़
मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. सोमवार से 60 साल से अधिक उम्र वाले और 45 साल से अधिक उम्र वाले य, , का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. महाराष्ट्र में नागपुर और मुंबई इन दो शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना के संक्रमित लोग पाए गए हैं.
रविवार को टीकाकरण की घोषणा होने के बाद इन दोनों ही शहरों में बुजुर्गों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. नागपुर की बात करें तो शहर के 11 केंद्रों में बुजुर्गों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी, लेकिन सही से मैनेजमेंट न हो पाने के चलते काफी कम लोगों का ही टीकाकरण हो सका.
सोमवार को पूरे दिन में नागपुर जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 702 लोगों का टीकाकरण करवाया गया, वहीं 45 साल के ऊपर वाले ऐसे लाभार्थियों को टिका दिया गया, जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं. शहर की तुलना में ग्रामीण हिस्सों के 12 केंद्रों में काफी कम टीकाकरण किया गया.
सोमवार को देखते हुए मंगलवार को आयोजन बेहतर करने की कोशिश की गई, जिसके चलते टीकाकरण अभियान ठीक से चल पा रहा है. नागपुर शहर में को-मोर्बीडीटीज वाले 45 से 60 साल वाले 32 लोगों को टिका लगाया गया. खास बात ये है कि 11 में से सिर्फ पांच केंद्रों पर ही टीकाकरण हो पाया.