Latest News

मुंबई : किसी इंसान को मारने के लिए सुपारी देने की बात तो सब ने सुनी होगी पर एक शख्स ने इससे एक कदम आगे बढ़कर एक कुत्ते के मर्डर की सुपारी दे डाली। वह भी ५ हजार रुपए में। वर्सोवा पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए कुत्ते की हत्या के जुर्म में एक ऑटो चालक व उसके दो दोस्तों के साथ एक बिल्डिंग के सेक्रेटरी को गिरफ्तार किया है। सेक्रेटरी पर सड़क किनारे रहनेवाले एक कुत्ते की हत्या के लिए ऑटो चालक को सुपारी देने का आरोप है।

तुषार गोगिया सात बंगला में रहते हैं। वह अपने दोस्तों के साथ २००१ से वर्सोवा परिसर में सड़क किनारे रहनेवाले कुत्तों के खाने की व्यवस्था भी करते हैं। १५ फरवरी को उन्हें पता चला कि जिन कुत्तों को वे खाना खिलाते हैं, उनमें से एक सफेद और काले रंग का कुत्ता गायब है। उन्होंने पता किया तो एक वॉचमैन ने उन्हें बताया कि एक ऑटो में २ लोगों को कुत्ते को बांध कर ले जाते हुए उसने देखा है। बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी के वैâमरे के फुटेज की जांच में इसकी पुष्टि हो गई। उसी के आधार पर तुषार गोगिया ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। मामले की जांच कर रहे ए.पी.आई सोहन कदम ने ऑटो चालक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उस कुत्ते को पकड़ कर हत्या करने के लिए उसे एक बिल्डिंग के सेक्रेटरी ने ५ हजार रुपए की सुपारी दी थी। इस काम के लिए उसने अपने दो दोस्तों को भी साथ लिया था। उन लोगों ने कुत्ते की हत्या कर वर्सोवा बीच के पास मैंग्रोवज की झाड़ियों में फेंक देने की पुष्टि भी की।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement