Latest News

बागपत : केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर उत्पीड़न कर खेती से अपनी जीविका चलानेवाले किसानों की जमीन लेने पर उतारू है। केंद्र में अंधी बहरी सरकार चल रही है, अब जिम्मेदारी युवाओं के हाथ में हैं। पगड़ी संभाल कर सरकार को सत्ता से हटाना होगा। कृषि कानून वापस नहीं हुए तो किसान बर्बाद हो जाएगा। अजीत सिंह ने कहा कि दो बीघा जमीन का किसान पूंजीपतियों के सामने किस तरह अदालत में वकील खड़ा करेगा।

मोदी ने आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन आय आधी कर फिर दोगुनी कर दिखाएंगे। किसान अगर आज एक सूत्र में नहीं बंधा तो भविष्य की पीढ़ियों के सामने खतरा है। वहीं महापंचायत में शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिवैâत ने कहा कि किसान आंदोलन लंबा चलेगा। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए किसान मजदूरों ने ही ९० साल तक लड़ाई लड़ी थी। बागपत क्रांतिकारियों की धरती है यहां के किसान कृषि कानूनों से आजादी के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। ये लड़ाई लंबी होगी लेकिन जीत किसानों को ही मिलेगी। बागपत जिले के बामनौली में जवाहर इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित महापंचायत के लिए देशखाप और रालोद ने ताकत झोंक दी। सुबह हवन और यज्ञ के बाद महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिवैâत भी शामिल हुए।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement