पूरे पांच साल तक चलेगी महाविकास आघाड़ी सरकार – पटोले का विश्वास
मुंबई : राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पांच साल तक चलेगी। विरोधी दल भाजपा सरकार गिराने को लेकर जो तरह-तरह के दावे कर रहे हैं, उन दावों में कोई तथ्य नहीं है। यह दावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने किया। मुंबई कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पटोले ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत यह सरकार चल रही है। सरकार में समन्वय के लिए समिति बनाई गई है। इसलिए निधि बंटवारा हो या अन्य मुद्दे आपसी समन्वय से हल कर लिए जाते हैं। सरकार गिराने का भाजपा का जो मंसूबा है, वह कभी पूरा नहीं होगा। ऐसा पटोले ने स्पष्ट किया।
जनता की जेब को लूट मोदी सरकार
देश में पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमत आए दिन बढ़ रही है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत कम है। केंद्र की मोदी सरकार जनता की जेब को लूट रही है। यह आरोप कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने लगाया। तेल के अलावा, सड़क विकास उपकर के नाम पर १८ रुपए और कृषि उपकर के नाम पर पेट्रोल और डीजल पर ४ रुपए प्रति लीटर जनता से वसूला जा रहा है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोलों के माध्यम से लूटपाट शुरू है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने मांग की है कि केंद्र की मोदी सरकार को या तो सड़क विकास उपकर बंद करना चाहिए या देश भर में टोलों की वसूली को रोकना चाहिए। नाना पटोले ने कहा कि २००१ और २०१४ के बीच, पेट्रोल और डीजल पर एक रुपए प्रति लीटर की केंद्रीय सड़क निधि का उप कर लगाया जा रहा था। २०१८ में, इसका नाम बदलकर केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा निधि एक रुपए से बढ़ाकर १८ रुपए कर दिया गया। मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमत १८ रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। साथ ही, पेट्रोल पर २.५० रुपए और डीजल पर ४ रुपए प्रति लीटर कृषि उप कर लगाकर किसानों को बदनाम किया जा रहा है। ऐसा पटोले ने कहा। उन्होंने बताया कि सरकारी तेल कंपनियों को एथेनाल १० प्रतिशत मिलाना अनिवार्य है। जबकि निजी तेल कंपनियों इससे छूट दी गई है। पटोले ने आरोप लगाया कि पब्लिक सेक्टर को मोदी सरकार बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर बेचने का मतलब देश को बेचना है। इस संवाददाता सम्मेलन में कृषि राज्यमंत्री विश्वजीत कदम, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष नसीम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हुसेन दलवाई, आशीष दुआ, प्रवक्ता सचिन सावंत, अतुल लोंढे, रामकिशन ओझा, डॉ. संजय लाखे पाटील, देवानंद पवार आदि उपस्थित थे।