Latest News

मुंबई: मुंबई से सटे ठाणे के महापौर और शिवसेना के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने नियमों को ताक पर रखकर कोरोना का टीका लगवा लिया। इससे राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है और इसकी शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन तक पहुंच गई है।

फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के, विधान परिषद सदस्य रवीन्द्र फाटक और उनके पुत्र ने कोरोना का टीका लगवाया। इसका खुलासा करते हुए भाजपा पार्षद मनोहर डुंबरे ने कहा, केंद्र सरकार का स्पष्ट आदेश है कि फ्रंट लाइन वर्कर (कोरोना योद्धाओं) को ही टीका लगाया जाना चाहिए। इसके तहत ही पंजीयन शुरू है। इसमें किसी जनप्रतिनिधि का नाम शामिल नहीं था। लेकिन ठाणे में फ्रंट लाइन वर्कर के नाम पर महापौर और एमएलसी ने हाथ साफ कर लिया।

डुंबरे ने कहा, इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से शिकायत की है और मामले की जांच कराने का आग्रह किया है। वहीं, महापौर नरेश म्हस्के ने सफाई दी कि उन्होंने टीका लगवाकर लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है। 


महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। राज्य में बीते एक महीने में 23,797 हजार नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते 26 जनवरी को राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 43811 थी जो 26 फरवरी को बढ़कर 67,608 हो गई है। वहीं, मुंबई में 26 जनवरी को कोरोना मरीजों की संख्या 342 थी लेकिन अब प्रतिदिन एक हजार से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में 8,333 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 48 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 4,936 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। महाराष्ट्र में अब तक कुल 21,38,154 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस महामारी से 52,041 लोगों की जान जा चुकी है। 

वहीं, मुंबई में शुक्रवार को 1034 नए कोरोना मरीज मिले। मुंबई महानगर क्षेत्र में 18,79, पुणे मंडल में 1690, अकोला मंडल में 1601, नागपुर मंडल में 1512 और नासिक मंडल में 991 नए संक्रमित पाए गए। राज्य में 3,18,707 लोग होम क्वारंटीन और 2688 लोग संस्थागत क्वारंटीन हैं।



 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement