मालाड में बीएमसी के 2 अधिकारी समेत 3 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
मुंबई. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीएमसी के दो अधिकारी समेत तीन लोगों को 60 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले मे गिरफ्तार किया है। अधिकारी मालाड में बीएमसी के लाइसेंसिंग विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, जबकि प्राइवेट व्यक्ति बीएमसी अधिकारियों के लिए एजेंट का काम करता था।कांदिवली (प.) के चारकोप इलाके में बीएमसी के अधिकारियों ने कई दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएमसी अधिकारियों ने पाया कि एक दुकान में साइन बोर्ड नहीं लगा हुआ था। अधिकारियों ने दुकानदार से कार्रवाई नहीं करने के लिए ढ़ाई लाख रुपए रिश्वत की मांग की। दुकानदार ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही। बाद में वह 60 हजार रुपए रिश्वत देने के लिए राजी हो गया एसीबी में शिकायत कर दीइस बीच दुकानदार ने बीएमसी अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए उनके खिलाफ एसीबी में शिकायत कर दी। बीएमसी अधिकारियों ने एक प्राइवेट व्यक्ति रिश्वत लेने के लिए भेजा। एसीबी ने उसे ट्रैप लगाकर 60 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद बीएमसी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान नितीन पाटनकर (49), हरिश्चंद्र घेडामल (53) एवं प्राइवेट व्यक्ति सुदेश पॉल (41) के रूप में हुई है।