मंत्री धनंजय मुंडे और अब वन मंत्री संजय राठौर के विवाद : ऑटोरिक्शा सरकार के हर पहिये में छेद: चंद्रकांत पाटील
मुंबई : पहले सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और अब वन मंत्री संजय राठौर के विवाद में फंसने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने टिप्पणी की है कि ऑटो रिक्शा सरकार' के हर पहिए में छेद है। हर मंत्री कहीं न कहीं फंसा हुआ है।रविवार को पाटील ने शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस की महा विकास आघाडी को तीन पहियों वाली ऑटोरिक्शा सरकार बताते हुए कहा कि इस ऑटोरिक्शा के पहिये पंक्चर हैं, और मंत्रियों के कारनामों से जनता परेशान है। उन्होंने सवाल किया है कि जब तीन पहियों वाली इस ऑटोरिक्शा सरकार के अधिकांश मंत्री फंसे हुए हैं, तो उनसे प्रदेश के विकास की उम्मीद ही बेकार है।
बता दें कि पुणे में एक युवती द्वारा आत्महत्या के मामले में उद्धव सरकार के वन मंत्री संजय राठौर का नाम सामने आ रहा है। इससे पहले मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ उनकी एक कथित गर्लफ्रेंड ने बलात्कार और यौनशोषण के आरोप लगाए थे और स्वयं मंत्री ने भी मीडिया के सामने आकर अपने नाजायज संबंधों व उससे बच्चों के होने की बात स्वीकार की थी। सरकार में एक और मंत्री नवाब मलिक के दामाद को प्रवर्तन निदेशालय ने ड्रग केस में गिरफ्तार किया था। एक महिला मंत्री को पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में अदालत द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है। पाटील का कहना है कि इस सरकार के आने के बाद पूरे देश में महाराष्ट्र की बदनामी हो रही है, क्योंकि जिस सरकार के ज्यादातर मंत्री किसी न किसी कांड में फंसे हुए हैं, उन लोगों के नेतृत्व में प्रदेश के विकास का भरोसा जनता कैसे करे।