Latest News

कल्याण : रेलवे स्टेशन की हद में नायलॉन की रस्सी से हुई दो युवकों की मौत को लेकर रिपाई कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। रिपाई नेता भारत सोनवने ने रेलवे के एरिया आफिसर को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि महज एक दिन पहले वहां नायलान की रस्सी बांधी गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। बता दें कि गुरुवार दोपहर कोलसेवाड़ी कल्याण (पूर्व) का रहने वाला मुकेश राय नामक युवक अपने दोस्त योगेश सांगले को मोटरसाइकिल से स्टेशन छोड़ने जा रहा था। रास्ते में रेलवे की हद में प्लेटफार्म नम्बर 7 के पास हादसा हो गया और नायलान की रस्सी की चपेट में आ जाने से दोनों दोस्तों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार रेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को ठहराया जा रहा है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement