Latest News

मुंबई : महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में जिस व्यक्ति को कुत्ते का केयर टेकर बनाया गया था, वह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बड़ा ड्रग सप्लायर निकला। नाम है उसका नंदू कश्यप। डीसीपी दत्ता नलावडे के मुताबिक हमने नंदू के साथ शेल्डन डिसिल्वा नामक आरोपी को भी पकड़ा है। दोनों के पास से 34 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की ड्रग्स पकड़ी है। एक दिन में मुंबई में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ तीन बड़े ऑपरेशन में करीब 5 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स जब्त की गई।

दरअसल शुक्रवार को बांद्रा ऐंटि नार्कोटिक्स सेल के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल वाढवणे को किसी ने एक बस डिपो के पास दो लोगों के दो अलग बैगों के साथ संदिग्ध हालत में घूमने की टिप दी थी। इसी के बाद जांच टीम वहां पहुंची। दोनों के बैगों की तलाशी ली गई। एक बैग में 800 ग्राम, जबकि दूसरे बैग में 300 ग्राम ड्रग्स मिली। इसके अलावा एक लाख रुपये से ज्यादा कैश भी मिला।

क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, नंदू कश्यप और डिसिल्वा एक ही इलाके में रहते हैं। नंदू जब कुत्ते को टहलाने जाता था, तो उसी बहाने डिसिल्वा से दोस्ती हो गई और डिसिल्वा ने उसे अपना मैनेजर बना लिया और ड्रग सप्लाई करने का जिम्मा सौंप दिया। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, कुत्ते के मालिक को यह बिल्कुल भी अंदाज नहीं था कि नंदू कश्यप ड्रग्स का इतना बड़ा सप्लायर है।

एक अधिकारी के अनुसार, कुत्तों का मालिक बड़ा सेलिब्रेटी है और नंदू की गिरफ्तारी के बाद सदमे में है कि इतने बड़े ड्रग माफिया को वह पहचान तक नहीं पाया। दूसरे आरोपी डिसिल्चा के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। वह गोवा के एक केस में भी वॉन्टेड है। शनिवार को एक दूसरे ऑपरेशन में ऐंटि नार्कोटिक्स की घाटकोपर यूनिट की चीफ लता सुतार ने 18 क्विंटल गांजा जप्त किया है। इसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है। मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ मिलिंद भारंबे के अनुसार, हमने इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह ड्रग्स एक टेप्मो में नारियल के नीचे छुपा कर रखी गई थी। शक है यह ड्रग्स नक्सली प्रभावित इलाकों से मुंबई भेजी गई थी। 

दहिसर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को सूरज विजयबहादूर यादव नामक आरोपी के पास से 57 लाख 60 हजार रुपये कीमत की ड्रग्स जब्त की थी। शनिवार को डीसीपी अकबर पठान और सीनियर इंस्पेक्टर महेश तावड़े की टीम ने सूरज के बॉस किशन गौड़ उर्फ साठे के पास से 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की चरस पकड़ी।

क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, मुंबई में नेपाल से भी ड्रग्स की तस्करी होती है। गैंग के लोग बिहार में किशन गौड़ और सूरज के लोगों तक यह ड्रग्स भेजते थेद्ध ऐसी की करीब 26 किलो ड्रग्स गत सितंबर महीने में बिहार में जब्त की भी गई थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement