Latest News

सोलापुर : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में एक बीजेपी नेता को शिवसैनिकों द्वारा स्याही से नहलाये जाने और बुरी तरह से मारपीट किए जाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इस घटना में बीजेपी लीडर को जबरन साड़ी पहनने के लिए मजबूर किया गया था। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शिवसेना के सभी आरोपी 17 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

बीजेपी ने की थी कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद बीजेपी ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने कहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना के गुंडों ने पुलिस के सामने बीजेपी नेता से मारपीट की है। शिवसेना के गुंडे अहंकार से भरकर अराजकता फैला रहे हैं। महाराष्ट्र में न साधु सुरक्षित हैं और ना ही कोई फौज का जवान। सरकार इन गुंडों पर कब कार्रवाई करेगी? पीड़ित बीजेपी नेता पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि उन्होंने शिवसेना पक्ष प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसी बात से नाराज शिवसैनिकों ने बीजेपी नेता के साथ मारपीट की थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement