Latest News

डांसर और रियल्टी शो जज मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस, फैशन और फीगर की वजह से वे कई लोगों की रोल मॉडल हैं। अब मलाइका ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे ओवरसाइज्ड शर्ट पहनी देखी जा सकती हैं जो कि महंगी भी है। मलाइका इस व्हाइट शर्ट पहनी नजर आ रही हैं जिसपर लेखक- कवि चार्ल्स बुकोस्की की पोट्रेट बनी हुई है। इसी के साथ उन्होंने व्हाइट बूट्स पहने हैं। अपने कपड़ों के साथ मलाइका ने ब्राइट ऑरेन्ज गुक्की बैग कैरी किया है। मलाइका के इस शर्ट के कीमत ब्रैंड के मुताब‍िक ६५०० रुपये है। मलाइका ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘दाएं देखो, बाएं देखो, सीधे देखो…बस रोशनी को कैच करो।’ दरअसल, मलाइका की इस फोटो को उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने लिया है। उन्हीं की तारीफ करते हुए और फोटो क्रेड‍िट देते हुए मलाइका ने ये कैप्शन में मेंशन क‍िया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement