Latest News

मुंबई : ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के प्रवेशद्वार पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ फौजदारी का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया। पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता हटने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद नौपाड़ा पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ समय बाद सभी को रिहा कर दिया गया। 

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सरनाईक और उनकी कंपनी पर विहंग गार्डन की बी 1 और बी 2 इमारत के नौ से 13 यानी पांच मंजिलों के अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया था। सोमैया ने विधायक निरंजन डावखरे के साथ दिसंबर में मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से मुलाकात कर प्रताप सरनाईक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अवैध निर्माण को संरक्षण देने वाले मनपा अधिकारियों की जांच कराने की मांग की थी। 

सोमैया ने पिछले 13 साल में अवैध निर्माण के खिलाफ सरनाईक के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर आश्चर्य जताया था। इस मामले में वर्तकनगर पुलिस स्टेशन में सरनाईक के ख़िलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने की मांग की थी। सोमैया ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरनाईक के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार पर सरनाईक को बचाने का आरोप लगाया है। इस आंदोलन के दौरान किरीट सोमैया, विधायक निरंजन डावखरे, नगरसेवक संजय वाघुले, नारायण पवार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement