कल्याण : बिजली को लेकर चित्रा वाघ ने सरकार पर साधा निशाना
कल्याण : महिलाओं के एक कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ठाकरे सरकार और उनके सहयोगियों का फ्यूज ही उड़ गया है। इसलिए अंधेरे में भी उन्हें उजाला दिखाई दे रहा है। सोमवार को कल्याण पूर्व के आडिवली-ढोकली में नगरसेसवक कुणाल पाटील द्वारा आयोजित हल्दी-कुंकु कार्यक्रम में मौजूद चित्रा वाघ ने बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि .
उर्जामंत्री और मुख्यमंत्री दोनों के झूठे आश्वासन से लोग उब चुके हैं। पहले बिजली का बिल माफ करने का वादा किया,उसके बाद कहा कि कम करेंगे, लेकिन दोनों में कुछ भी नहीं हुआ। यूटर्न लेने वाली इस सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है। कोरोना काल में लोगों का उमीद से कई गुना अधिक बिल आया है। ऊर्जामंत्री और मुख्यमंत्री दोनों के बयान झूठे साबित हुए। इसलिए बीजेपी जल्द ही राज्य स्तर पर विद्युत बिल के खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का जब फ्यूज ही उड़ गया है तो वह काम क्या करेगी ?