Latest News

मुंबई : विरार में रहने वाले कुछ लोग जान से ज्यादा पैसे और समय को महत्व दे रहे हैं। ये लोग रेलवे स्टेशन पर न जाकर आउटर पर उतर जाते हैं और सड़क तक पहुंचने के लिए पाइप पर चलकर गटर पार कर रहे हैं। जोखिम उठाकर शॉर्टकट का रास्ता अपनाने वाले इन लापरवाह लोगों ने कई बार चेतावनी के बाद भी खुद को सुधारने की कोशिश नहीं की है। हालांकि रेलवे पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

हालांकि रेलवे पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पूर्व नगरसेवक प्रशांत राउत ने बताया कि हमने भी कई बार लोगों से इस तरह जान जोखिम में डालकर सफर करने से मना किया, लेकिन लोग अपनी जान से ज्यादा समय व पैसों की बचत को महत्व देते हैं। राउत ने कहा कि रात के समय यहां अंधेरा रहता है। इस दौरान अगर कोई हादसा हो गया, तो जिम्मेदार कौन होगा। जनता प्रशासन हो ही दोष देगी। राउत ने लोगों से इस तरह से गटर पार नहीं करने की अपील की है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement