महाराष्ट्र : पुलिस सही समय पर पहुंच कर रोका सुसाइड
पुणे : आत्महत्या को कायराना कृत्य माना जाता है।लेकिन जो आत्महत्या करने वालों को सही वक्त पर पहुंच कर उसे बचा लेता है, वह भगवान से कम नहीं होता। महाराष्ट्र पुलिस सही समय पर पहुंच कर अब तक कई लोगों की जान बचा चुकी है। ऐसे में कह सकते है कि महाराष्ट्र पुलिस सुसाइड करने नहीं देती। हालिया घटना पुणे की है जहां ३० वर्षीय एक महिला ने फेसबुक पोस्ट में सुसाइड करने की बात लिखी थी। पुलिस ने बिना देर किए महिला की लोकेशन तलाश कर उसकी जान बचाई और सकुशल उसे उसके मां-बाप को सौंप दिया।
दरअसल, बीते सोमवार को पुणे पुलिस के उपायुक्त बच्चन सिंह को सूचना मिली कि एक फेसबुक पोस्ट पर एक महिला अपने पिता से माफी मांग रही है और वह सुसाइड करने जा रही है। बच्चन ने बिना देर किए महिला शिकायत कक्ष की महिला पुलिस निरीक्षक सुजाता शनमे को महिला का पता लगाने का निर्देश दिया। पुलिस ने कुछ ही देर में महिला के फोन नंबर का पता लगा लिया, लेकिन इससे भी बात नहीं बन पाई क्योंकि उसका फोन नंबर बंद था। पुलिस ने किसी तरह महिला के पिता का पता लगाया और पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची। पूछताछ करने पर पता चला कि महिला की फेसबुक पोस्ट उन्होंने पढ़ी ही नहीं। पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुबह ही घर से निकल गई। महिला के करीबियों और दोस्तों से पूछताछ करने पर उसके ठिकाने का पता चला। महिला पहले से ही तनाव में थी और पुलिस देख उसका तनाव और बढ़ सकता था इसलिए पुणे पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए महिला के कुछ दोस्तों को उसके ठिकाने पर भेजा और उसे समझाकर पुलिस स्टेशन ले आने की बात कही। महिला के दोस्त उसे पुलिस स्टेशन लेकर आए, जहां पुलिसकर्मियों ने उसे समझा कर उसके मां-बाप को सौंप दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद उसने सुसाइड करने का फैसला किया था। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर पुणे पुलिस की तारीफ की है।