पानी समस्या जल्द होगी दूर-उद्योग मंत्री सुभाष देसाई
भाइंदर : मीरा-भायंदर क्षेत्र में पिछले कई महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है। शहर में दो से तीन दिन तक पानी आपूर्ति खंडित रहती है। इसी समस्या को लेकर स्थानीय विधायक गीता जैन ने महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई से मुलाकात की। बता दें कि मीरा-भायंदर के लिए सरकार ने १२५ एमएलडी पानी आपूर्ति करने की मंजूरी दी है लेकिन शहर में बड़ी मुश्किल से ९५ से १०५ एमएलडी पानी मिल पाता है। जलाशयों में भरे हुए पानी को देखते हुए १५ जुलाई तक उसका नियोजन करने हेतु लघु सिचाई विभाग ने १४ प्रतिशत पानी कटौती करने का निर्णय पहले ही ले लिया है, जिसके तहत महीने में दो दिन २४ घंटे पानी आपूर्ति बंद रहनेवाली है। स्थानीय विधायक जैन ने उद्योग मंत्री को यहां की गंभीर हालत से अवगत कराते हुए मांग की है कि मीरा-भायंदर को १२५ एमएलडी पानी आपूर्ति होनी चाहिए। एमआईडीसी के माध्यम से बताया जाता है कि मीरा-भायंदर को १०५ एमएलडी पानी दिया जा रहा है जबकि ९५ से लेकर कभी-कभी ११० एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है। उस पर भी २४-२४ घंटे शटडाउन रहने की वजह से शहर में लोगों को ४०-४५ घंटे तक पानी नहीं मिल पाता है। शटडाउन के बाद पानी आपूर्ति शुरू होती है तो पाइपलाइन (जलवाहिनी) टूटने-फूटने की घटना होती रहती है, उससे शहर में तीन-तीन दिन तक पानी आपूर्ति खंडित रहती है। जैन ने देसाई से विनती की है कि मीरा-भायंदर को नियमित १२५ एमएलडी पानी देने का निर्देश दिया जाए, जिससे शहरवासियों को कम से कम एक दिन में एक व्यक्ति को १३५ लीटर पानी मिल सके। सुभाष देसाई ने मीरा-भायंदर को पूरा पानी देने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से बात करके इस समस्या का निदान करेंगे।