Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3558 नए मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 19,69,114 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, रविवार को 34 मरीजों की जान चले जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के अबतक 50,061 मरीजों की मौत हो चुकी है।
विभाग के मुताबिक, रविवार को 2,302 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अबतक 18,63,702 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 54,179 मरीज उपचाराधीन हैं। मुम्बई में रविवार को 657 नए मरीज सामने आये और यहां कोविड-19 के कुल मामले 2,98,892 हो गए। रविवार को पांच और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक शहर में कोविड-19 से 11,186 लोगों की जान जा चुकी है।
दूसरी ओर, देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकारकरण अभियान शुरू होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की। बयान में कहा गया, ''आगामी लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू जैसे त्योहारों के मद्देनजर विस्तृत समीक्षा के बाद फैसला लिया गया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से आरंभ किया जाएगा।"
कोविड-19 टीकाकरण अभियान में करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। बयान में कहा गया कि इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के करीब 27 करोड़ व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। एक डिजिटल टीका आपूर्ति प्रबंधन प्रणाली टीके के भंडार, भंडारण तापमान, लाभार्थियों के संबंध में जानकारी देगा तथा डिजिटल प्लेटफार्म स्वत: सत्र आवंटित करने, सत्यापन और टीकाकरण के बाद व्यक्तियों को प्रमाणपत्र प्रदान करने में मदद करेगा। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को देश भर में टीकाकरण अभियान को लेकर तीन चरणों में किए गए पूर्वाभ्यास के बारे में भी अवगत कराया गया।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement