ड्रग्स केस में बॉलिवुड में फिर कई लोगों की नींद उड़ी
मुंबई : ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक अभिनेत्री की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचर वाला को गिरफ्तार किया। राहिला के साथ उसकी बहन शाईस्ता और ब्रिटिश पासपोर्ट धारक करण सजनानी को भी अरेस्ट किया गया। रविवार को तीनों को मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। ऐडवोकेट अजय उमापति दुबे ने एनबीटी से कहा कि मजिस्ट्रेट ने शाईस्ता को जमानत दे दी, जबकि राहिला और करण को दो दिन की NCB कस्टडी में भेज दिया।
NCB को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ से बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन में कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। हालांकि राहिला, जिस अभिनेत्री की मैनेजर रही, उसका कोई रोल अभी तक सामने नहीं आया है। जांच टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, करण के घर में एक मिक्सर रखा हुआ है। गांजा की डिमांड के लिए ग्राहकों के जब करण के पास कॉल आते थे, तो वह गांजा को मिक्सर में डालता था और फिर गांजा ग्राहकों तक पहुंचाता था । खास बात यह है कि करण ग्राहकों से पेमेंट अपने अकाउंट में ट्रांसफर नहीं करवाता था। बल्कि राहिला के अकाउंट में गूगल पे करने को कहता था।
NCB सूत्रों के अनुसार, करण ग्राहकों को प्रति ग्राम 5000 रुपये में यह गांजा बेचता था और उसके ग्राहकों में ज्यादातर पेज थ्री पार्टी से जुड़े लोग थे। उसका ड्रग्स का नेटवर्क सिर्फ मुंबई तक ही सीमित नहीं था। गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंधप्रदेश और मेघालय तक उसका यह अवैध कारोबार चल रहा था। 31 दिसंबर की रात देश के अलग-अलग बड़े शहरों में हुई पार्टियों तक, ऐसा आरोप है कि उसके जरिए भी ड्रग्स पहुंचाई गई। NCB सूत्रों का कहना है कि करण के ड्रग्स के कारोबार को फाइनेंस राहिला करती थी। इसलिए NCB ने करण के साथ राहिला पर भी NDPS ऐक्ट के सेक्शन 27 और 27 A लगाए हैं। यदि आरोप साबित हो गए, तो आरोपियों को 20 साल तक सजा हो सकती है।
राहिला के ऐडवोकेट अजय उमापति दुबे का कहना है कि चूंकि करण ब्रिटेन से मुंबई नियमित आता जाता था, इसलिए राहिला ने करण की उन यात्राओं को फाइनेंस किया। दुबे के अनुसार, राहिला का ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है। राहिला और करण का आपस में क्या रिश्ता है, इस पर अधिकृत रूप से NCB ने कुछ नहीं बताया है। करण के बारे में पता चला है कि वह ब्रिटेन के अलावा लंबे समय तक हॉन्ग-कॉन्ग में भी रहा।