Latest News

मुंबई : वैक्सीन को अनुमति मिलने के बाद लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले एक से दो साप्ताह में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। ऐसे में बीएमसी ने भी अपना एक्शन प्लान रेडी रखा है और वैक्सीन मिलते ही 24 घंटे में डोज़ देने का काम शुरू करने की बात प्रशासन ने कही है।
वैक्सीन को रखने, वैक्सीनेटर की ट्रेनिंग, वैक्सीन ट्रांसपोर्ट करने और रखने के लिए कोल्ड चैन बॉक्स, वैक्सीनशन पॉइंट और अन्य तैयारियां मनपा ने कर ली है। शनिवार को इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकानी विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने कांजूरमार्ग स्थित सेंट्रल वैक्सीन स्टोरेज केंद्र का निरीक्षण किया। उसके बाद मनपा के कूपर अस्पताल, घाटकोपर स्थित  राजवाड़ी, बांद्रा भाभा, केईएम, सायन और नायर अस्पताल में वैक्सीनेशन कि तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ मनपा उपायुक्त स्वास्थ्य विभाग देवीदास क्षीरसागर, मनपा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. रमेश भारमल, कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमरे और अन्य अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के डीन उपस्थित थे।
अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर जमीनी स्तर पर क्या तैयारियां हुई है इसका जायजा लेने के लिए मैं केंद्रों पर गया। तकनीकी सहायता से लेकर मनुष्यबल की कोई कमी तो नहीं यह देखने के लिए मैंने मुआयना किया। वैक्सीनेशन से जुड़े सभी कर्मचारियों को तैयार रहने को कहा गया है ताकि वैक्सीन मिलने के 24 घंटे के भीतर हम वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement