Latest News


ठाणे,
थर्टी फस्ट के आयोजन पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। मनपा आयुक्त ने कुछ दिन पहले हुक्का पार्लर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इन सबके बावजूद अनधिकृत लाज व हुक्का पार्लर चालकों पर कोई असर नहीं हो रहा है। संचारबंदी व सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए थर्टी फस्ट के आयोजनों की तैयारी शुरू है। चार वर्ष पूर्व 29 दिसंबर को मुंबई में कमला मिल के पब में आग लगने से 14 लोगों की जान चली गयी थी। ऐसी दुर्घटना फिर से न हो इसके लिए मनसे जनहित व विधि विभाग के शहर अध्यक्ष स्वप्निल महिन्द्रकर ने अनधिकृत लाज व हुक्का पार्लर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि तीन वर्ष पहले हुक्का पार्लर पर प्रतिबन्ध लगाने के बाद तम्बाकू मुक्त हर्बल हुक्का पार्लर के लिए न्यायालय की हरी झंडी मिल गयी थी। आज हर्बल हुक्का पार्लर के नाम पर मादक पदार्थ के हुक्का पार्लर धड़ल्ले से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि घोडबंदर रोड इलाके में अनेक स्थानों में अनधिकृत लाज व हुक्का पार्लर शुरू है। अग्निशमन दल के बगैर लाईसेंस चलने वाले रेस्टोरेंट में हुक्का पार्लर चलने की जानकारी सामने आ रही है। थर्टी फस्ट के आयोजन के लिए लाज व हुक्का पार्लर युवाओं को आकर्षित करने में लगे हैं। मुंबई कमला मिल के पब जैसी घटना ठाणे में न हो इसके लिए प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग महिन्द्रकर ने किया है। उन्होंने कहा है कि घोडबंदर रोड इलाके में अनेक अनधिकृत लाज व हुक्का पार्लर शुरू है जबकि अधिकारी एक - दो खिलाफ कार्रवाई कर दिखाकर बाकी को अभयदान देते हैं। मनपा की अनदेखी के चलते लाज व हुक्का पार्लर चालक कोरोना के संचार बंदी व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। महिन्द्रकर ने शीघ्र अनधिकृत धंधा कर युवाओं का जीवन नरक बनाने वालों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement