Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को सीबीआई से मांग की है कि वह इस बात का खुलासा करें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन एक आत्महत्या या मर्डर हैl उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई को इस बात का सच जल्द से जल्द सामने लाना चाहिएl
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल देशमुख ने कहा, 'महाराष्ट्र और देश की जनता सीबीआई की रिपोर्ट का प्रतीक्षा कर रही हैl सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में लोग मुझसे केस की स्टेटस के बारे में पूछते रहते हैंl मैं सीबीआई से निवेदन करूंगा कि वह जल्द से जल्द इस बात का खुलासा करें कि यह आत्महत्या थी या उनका मर्डर हुआ थाl'
अनिल देशमुख ने यह भी कहा, '5 से 6 महीने हो चुके हैंl जब यह केस सीबीआई को भेजा गया हैl अब सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए, ताकि लोगों को यह स्पष्ट हो सके कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी या उनका मर्डर हुआ थाl' गौरतलब है सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थेl पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया गया थाl 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के कहने पर बिहार पुलिस की एफआईआर सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई थीl हाल ही में एम्स ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के मामले को सुसाइड बताया थाl
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके थेl उनके निधन के बाद मुंबई पुलिस, सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसियां जांच कर चुकी हैl एनसीबी ने ड्रग्स एंगल से जांच करते हुए सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया थाl सुशांत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती थीl उनके निधन के बाद उनके फैंस आज भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन करते रहते हैl


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement