Latest News

ठाणे : महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खालापुर शहर में एक उप-रजिस्ट्रार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो(एसीबी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एसीबी के ठाणे मंडल की रायगढ़ इकाई ने सुरेंद्र एस गुप्ते (53) को गिरफ्तार किया, जिन्हे भ्रष्टाचार रोधी कानून के संबद्ध प्रावधानों के तहत आरोपित किया गया है। एसीबी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने शिकायतकर्ता से उनके परिवार के सदस्यों के नाम क्रय पंजीकरण रिकॉर्ड में दर्ज कराने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की थी। एसीबी के अधिकारी ने बताया कि बातचीत के बाद उनके बीच 3.50 लाख रुपये पर सहमति बनी थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण कार्यालय में शिकायतकर्ता से कुल रकम की पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपये लेते हुए आरोपी को पकड़ा गया। मामले में आगे की जांच चल रही है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement