Latest News

मुंबई : राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार है बावजूद इसके शिवसेना बीएमसी के सदन में किसी भी वादे को निभा नहीं रही है। कांग्रेस को किसी भी निर्णय में शामिल नहीं किया जाता है। सारे फैसले अकेले ही लिए जाते हैं। यह आरोप आरोप लगाया है बीएमसी में कांग्रेस के नेता रवि राजा ने।
शिवसेना पर भड़के रवि राजा
रवि राजा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की याद दिलाई है। बावजूद इसके शिवसेना बीएमसी में किसी भी निर्णय में कांग्रेस को शामिल नहीं करती है। इसलिए अगला बीएमसी चुनाव कांग्रेस को अपने दम पर लड़ना चाहिए। इसकी जानकारी हमने अपने वरिष्ठ नेताओं को भी दी है। रवि राजा के इस बयान पर शिवसेना के नेता बीएमसी में क्या स्टैंड लेते हैं इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
बेस्ट बस में प्राइवेट कंडक्टर का विरोध
बेस्ट बस में प्राइवेट कंडक्टरों को रखने पर भी रवि राजा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसका विरोध किया है। रवि राजा ने कहा कि किसी भी कीमत पर व्यस्त बस का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। बेस्ट में कॉन्ट्रैक्ट के जरिए बस और कर्मचारियों को मुहैया करवाने का प्रस्ताव आया है जिसका कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। बेस्ट के निजीकरण की तरफ यह पहला कदम है।
उद्धव ठाकरे को लिखे गए पत्र पर संजय राउत ने कहा कि सोनिया गांधी और शरद पवार की बेहद अहम भूमिका रही है। महाविकास अघाड़ी सरकार की स्थापना के समय हमने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया था। जिसके तहत ही यह लेटर लिखा गया है। कोरोना की वजह से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में जो मुद्दे थे वह पूरे नहीं किए जा सके हैं। कांग्रेस के साथ हमारा गठबधंन है कोई दबाव की राजनीति नहीं है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement