Latest News

मुंबई : मुबंई के छह स्टूडेंट्स ने तमाम बाधाओं व मुश्किलों को पार करते हुए इस वर्ष की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) परीक्षा में सफलता हासिल की है। जो स्टूडेंट्स अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए मुंबई के पूर्वी उपनगरीय क्षेत्र गोवंडी झु्ग्गी (Govandi Slum) में रहने वाले इन छात्रों ने मिसाल पेश की है। बता दें कि मुंबई की गोवंडी झुग्गी क्राइम और ड्रग्स (Drugs) के लिए बदनाम है, लेकिन अब इस इलाके की चर्चा इन स्टूडेंट्स की सफलता के लिए की जा रही है।
नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र जेबा खान ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि मैंने कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टरों की कमी को ध्यान में रखते हुए नीट परीक्षा में सफल होने का संकल्प लिया था। जेबा के पिता एक डॉक्टर हैं। जेबा ने बताया कि मैं बचपन से ही अपने पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहती थी। मैं अपने पिता को जरूरतमंदों की मदद करते देखते हुए बड़ी हुई हूं।  हालांकि, नीट की परीक्षा में सफल होना कोई आसान कार्य नहीं है, लेकिन अध्ययन और योजना से मैं इसमें सफल हो पाई। जेबा ने आगे कहा कि महामारी संकट के बीच डॉक्टरों की कमी का असर हम सभी ने देखा है।  
वहीं, नीट परीक्षा पास करने वाले इसी इलाके के एक अन्य छात्र सैफ आसिफ जोगल ने 720 अंकों में 591 अंक हासिल कर नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। सैफ के पिता केटरिंग का काम करते हैं। सैफ ने बताया कि गरीबों को उपचार के लिए संघर्ष करते हुए देखने के बाद से उन्होंने डॉक्टर बनने का लक्ष्य बनाया था।  बताया कि बचपन से मैंने देखा है कि मेरे माता-पिता व तमाम आर्थिक रूप से कमजोर लोग बेहतर इलाज के लिए किस तरह मुश्किलों का सामना करते हैं।   ऐसे लोगों के लिए ही कार्य करने के उद्देश्य से मैंने डॉक्टर बनने की ठानी।
सैफ ने आगे बताया कि कि मेरे माता-पिता ने मेरा पूरा सहयोग किया। गोवंडी को कई बुरे कार्यों के लिए जाना जाता है, लेकिन मैंने स्वयं को इससे दूर रखा।    मैंने बहुत कम मित्र बनाए, ताकि मैं पढ़ाई पर अपना फोकस रख सकूं। वहीं, डा. जाहिद खान, जिन्होंने गोवंडी में डॉक्टरों के एक लोकल एसोसिएशन की स्थापना की थी, ने कहा कि इस इलाके की छवि खराब होने के कारण कई डॉक्टर यहां आने से घबराते हैं। इसलिए, हमने अपने यहां के बच्चों को न केवल डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया, बल्कि इंजीनियर, वकील आदि भी। हमारा संघ हर वर्ष एक समारोह आयोजित करता है, जहां हम अभिभावकों को शिक्षित करते हैं और हाई स्कूल में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित भी करते हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement