Latest News

महिला की गिरफ्तारी के बाद इस ड्रग माफिया की तलाश तेज

मुंबई : बॉलिवुड ड्रग्स कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस केस में चिंकू पठान नामक ड्रग माफिया की NCB को अभी तक तलाश है। खास बात यह है कि इस चिंकू पठान के ड्रग रैकेट से जुड़ी एक महिला सनम सैय्यद को शुक्रवार रात को एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने डोंगरी से गिरफ्तार किया है।
डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि हमने आरोपी के पास से करीब एक करोड़ रुपये दस लाख रुपये कीमत की एमडी ड्रग और 8 लाख 85 हजार रुपये कैश भी जब्त किया है। यहां बताना जरूरी है कि NCB एक केंद्रीय एजेंसी है, जबकि ANC मुंबई पुलिस से जुड़ी है। अब दोनों ही जांच एजेंसियों के रेकॉर्ड में चिंकू पठान वॉन्टेड है।
सीनियर इंस्पेक्टर अनिल बाढवणे ने एनबीटी को बताया कि गिरफ्तार सनम सैय्यद का पति तारीक सैय्यद दक्षिण मुंबई का कुख्यात ड्रग सरगना है। वह इस केस में फरार है। सनम अपने पति के साथ ही ड्रग्स के रैकेट में शामिल थी। तारीक को चिंकू पठान ही एमडी ड्रग की सप्लाई किया करता है, इसलिए चिंकू पठान NCB के साथ अब ANC की वॉन्टेड सूची में भी शामिल हो गया है।
चिंकू पठान का मूल नाम परवेज खान है। उसके बारे में कहा जाता है कि बॉलिवुड में तमाम लोग सीधे उससे ड्रग्स लेते हैं। NCB की ओर से गिरफ्तार कुछ पेडलर्स से पूछताछ में भी उसका नाम सामने आया है। पिछले साल अगस्त में पायधुनी पुलिस ने चिंकू पठान को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर छूट गया था।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement