Latest News

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कुछ राज्य महाराष्ट्र के उद्योगों को अपने यहां शिफ्ट कराने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन उनकी सरकार ऐसा नहीं होने देगी. महाराष्ट्र आज निवेशकों का सबसे पंसदीदा राज्य है और यहां लगातार निवेश बढ़ रहा है. पिछले वित्त वर्ष में महाराष्ट्र में 60,000 करोड़ रुपए का निवेश आया था और इस वित्त ‍वर्ष में हमारा लक्ष्य 1,00,000 करोड़ रुपए के निवेश समझौते करना है. महाविकास आघाड़ी सरकार केवल निवेश समझौते करने में यकीन नहीं करती है बल्कि इन्हें रोज़गार के सार्थक अवसरों में बदलने में भी सक्रिय है. मुख्यमंत्री ने उद्योग संगठन आईएमसी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री  की प्रमुख पहल मिशन एंगेज महाराष्ट्र का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए ये बातें कही.  
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र दशकों से एक व्यापार-अनुकूल राज्य रहा है और कई राज्यों द्वारा यहां के उद्योगों को अपने राज्यों में स्थानांतरित करने की कोशिश हो रही है, इसके बावजूद ऐसा नहीं होने देंगे. संभवत: उनका इशारा भाजपा शासित राज्यों ‍‍विशेषकर उत्तर प्रदेश की तरफ था, जहां के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुंबई दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वे निवेश आकर्षित करने प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करने वाले हैं. ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार महाराष्ट्र में निवेश बढ़ाने तत्काल मंजूरी के साथ सभी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं. जो उद्यमी राज्य में उद्योग शुरू करना चाहते हैं, उन सभी लोगों को ‘सिंगल विंडो अप्रूवल’ देने के लिए भी हम काम कर रहे हैं . उन्होंने कोविड संकट के बाद नए उद्योगों को आकर्षित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement