Latest News

पकड़े गए आरोपियों में से दाऊद गैंग का सक्रिय सदस्य भी शामिल था

मुंबई : हाल ही में मुंबई एटीएस की विक्रोली यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 146 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग को जप्त किया था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 58 करोड रुपये से ज्यादा की बताई गयी थी। इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को इनके पास से एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा नकद रुपए बरामद हुए थे। अब इस मामले में एटीएस ने आरोपियों की तीन गाड़ियों और 15 बैंक अकाउंट को भी सीज किया है।
एक आरोपी का सांगली जिले ताल्लुक
इस मामले में पुलिस ने जिन तेरह लोगों को गिरफ्तार किया था। उनमें से एक आरोपी सांगली जिले का बताया जा रहा है और इस आरोपी का जिले में 3140 स्क्वायर मीटर का गोडाउन भी है। इसे भी कुर्क किया गया है। अब पुलिस इन आरोपियों द्वारा अर्जित की गई काली कमाई को भी तलाशने में जुटी है। ताकि उन्हें भी कुर्क किया जा सके।
दाऊद गैंग से जुड़े हैं आरोपी
मुंबई एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए 13 आरोपियों में से एक आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग का सक्रिय सदस्य भी है। पुलिस ने इस आरोपी के पास से 40 लाख रुपये के जेवरात भी जप्त किए हैं। एटीएसएस आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। इस आरोपी का नाम मोहम्मद अजीम तनवीर है।
नवी मुंबई में मौजूद फ्लैट भी हुए सील
महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने अन्य आरोपियों के नवी मुंबई इलाकों में स्थित घरों को भी सील किया है। एटीएस द्वारा किसी ड्रग्स मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कुर्की की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। आपको बता दें कि फिलहाल मुंबई शहर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एंटी नारकोटिक्स सेल और एटीएस के तरफ से नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसकी वजह से ड्रग्स के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement