मुंबई : 105 विधायक रहते हुए भी सरकार न बनाने का है मलाल
मुंबई : एनसीपी नेता व राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पहली बार बीजेपी के खिलाफ खुलकर बोले हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का भाजपा को बहुत मलाल है कि उसके पास सबसे ज्यादा 105 विधायक हैं, फिर भी उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ रहा है। अपने विधायकों और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को पार्टी नेता गाजर दिखाते हैं कि जल्द ही महा विकास आघाडी सरकार गिर जाएगी और बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी।
बुधवार को उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कराड में कहा कि महा विकास आघाडी की स्थापना शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी ने की है। उनके आशीर्वाद से यह सरकार मजबूत है। पवार ने कहा कि चंद्रकांत पाटील ने किसी से कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा हूं। हम सपना नहीं देखते, हम काम करने वाले लोग हैं। उन्हें असली दुख 105 विधायकों के रहते हुए सरकार नहीं बना पाने का है, इसलिए वे आग लगाते रहते हैं। पवार ने कहा कि सरकार मराठा समुदाय के आरक्षण के लिए काम कर रही है। प्रवेश के संबंध में जल्द ही सरकारी आदेश आएगा।
शिवसेना विधायक सरनाईक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बारे में पूछने पर उप मुख्यमंत्री पवार ने कहा कि इस बारे में शरद पवार साहब ने अपनी राय व्यक्त की है। बिजली बिल को माफ करने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अध्ययन किया जा रहा है। करीब 59,000 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। तत्कालीन बीजेपी सरकार के कारण सरकारी बिजली कंपनी महावितरण मुश्किल में है। कोरोना के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति भयावह हो गई है। केंद्र से 29,000 करोड़ रुपये आना बाकी हैं।