भारत सरकार ने 43 और चीनी ऐप्स पर बैन लगाया
भारत सरकार ने 43 और चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इसमें चीनी कंपनी अलीबाबा ग्रुप के अलीबाबा एक्सप्रेस, अलीबाबा स्पलायर्स ऐप और अलीबाबा वर्क बेंच जैसे कई ऐप्स शामिल हैं. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना तकनीक मंत्रालय ने सेक्शन 69A के तहत इन ऐप्स पर बैन लगाने का आदेश जारी किया है.
मंत्रालय ने अपने जारी किए गए बयान में कहा है कि यह कार्रवाई इन ऐप्स से संबंधित उन जानकारियों के आधार पर लिया गया है जिससे ये पता चलता है कि ये ऐप्स भारत की स्वायत्ता और सुरक्षा के लिए ख़तरा है. मंत्रायल यह फ़ैसला इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन की रिपोर्ट के आधार पर लिया है.
इससे पहले भी भारत सरकार ने चीन के साथ तल्ख़ होते रिश्तों की बीच सबसे पहले जून में 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था. उसके बाद सरकार ने एक बार और 47 ऐप्स को बैन किया था. सितंबर के महीने में एक बार फिर पबजी समेत 118 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया था.