कियारा का पाकिस्तानी लड़के पर आया दिल, लोग बोले- ये लव जिहाद
पिछले काफी समय से कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म इंदू की जवानी चर्चा में है। कई बार इस फिल्म की रिलीज को कोरोना वायरस के चलते टाला जा चुका है। अब फाइनली इसकी रिलीज डेट के बाद इसका ट्रेलर भी सामने आ गया है। फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म में कियारा ने गाजियाबाद की लड़की इंदिरा उर्फ इंदू गुप्ता का किरदार निभाया है। इंदू को डेटिंग के लिए कोई अच्छा लड़का नहीं मिल रहा है। फाइनली इंदू को एक डिलिवरी बॉय पसंद आता है लेकिन बाद में पता चलता है कि वह पाकिस्तानी है। इंदू को लगता है कि यह पाकिस्तानी लड़का आतंकवादी है और यहीं से सारा कन्फ्यूजन पैदा होता है। इंदू की फ्रेंड सोनल के किरदार में मल्लिका दुआ दिखाई दे रही हैं।
ट्रेलर में कियारा आडवाणी के लुक्स में कोई कमी नहीं है और वह हमेशा की तरह स्वीट दिख रही हैं। इसी तरह आदित्य सील के लुक्स भी कमाल के हैं। कियारा की कॉमिक टाइमिंग भी ठीक-ठाक दिख रही है जिसके कारण लोगों को ट्रेलर अच्छा लग रहा है। हालांकि कुछ लोगों को आदित्य सील के कैरक्टर को पाकिस्तानी लड़का दिखाए जाने पर आपत्ति है। लोगों का कहना है इसमें भारतीय लोगों के नजरिए को गलत तरह दिखाया गया है कि इंडियंस हर पाकिस्तानी नागरिक को आतंकवादी समझते हैं।